एक सनसनीखेज घटनाक्रम में हैकरों ने अमेरिका के सरकारी कम्प्यूटर्स हैक कर 2.1 करोड़ से अधिक लोगों के सामाजिक सुरक्षा पहचान नंबर और अन्य अत्यंत संवेदनशील आंकड़े चुरा लिए। ऐसा बताया जा रहा है कि अमेरिका के इतिहास में पहली बार इतने बड़े स्तर पर आंकड़ों की चोरी हुई है। ओबामा प्रशासन ने बताया कि दूसरी बार हुई कम्प्यूटर की हैकिंग से लोगों के निजी डाटा चुराए गए हैं, जो सुरक्षा संबंधी जांच के दौरान लोग मुहैया कराते हैं। हैकरों ने लोगों की आपराधिक, वित्तीय, स्वास्थ्य, रोजगार और आवास संबंधी जानकारी के अलावा उनके परिवार और संबंधियों के बारे में भी जानकारी चुराई है।